कोरोनावायरस / अंतिम यात्रा शुरू होने से पहले ताली व घंटी बजाकर दिया संदेश, मास्क पहन एक मीटर की दूरी रख चले शवयात्रा में

शुजालपुर सिटी में रविवार को एक अंतिम यात्रा के दौरान अलग तरह का नजारा देखने को मिला। शाम को पांच बजे जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ जंग सेवा देने वालों के सम्मान में शंख, थाली और तालियां बजा रहा था, उसी दौरान 98 वर्षीय गौरीशंकर नेमा की अंतिम यात्रा से पहले परिजनों ने भी शव के सामने तालियां और घंटियां बजाई। 


परिजन आबकारी अधिकारी नीलेश नेमा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता का संदेश देने के लिए यह किया गया। सुबह निधन के बाद ही तय किया गया था कि जब पूरा देश कोरोना के खिलाफ लड़ रहा है तो हम भी इस मौके पर सामाजिक संदेश देंगे। अंतिम यात्रा में लोग मास्क पहन कर शामिल हुए और "सोशल डिस्टेसिंग" के तहत दूरी बनाकर चले।



Popular posts
भारत में सदियों से है क्वारैंटाइन; नवजात-मां को अलग रखने जैसी कई प्रथाएं, भगवान जगन्नाथ भी 14 दिन अलग रहते हैं
इंदौर / इंडोनेशिया से लौटा, होटल में 14 दिन रुकना चाह रहा था, स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेनिंग सेंटर में आइसोलेट किया
बड़वानी / विदेशों में रह रहे विद्यार्थियों ने बताई आपबीती, कहा- सतर्कता ही है बीमारी से बचाव, लापरवाही पड़ेगी महंगी
कोरोना / इंदौर, रतलाम, उज्जैन समेत मालवा निमाड़ के 5 जिले 25 मार्च तक लॉकडाउन, सीमाएं सील, वाहनों के पहियों पर लगे ब्रेक