लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों के चलते यह फैसला लिया गया। फाइनेंस बिल 2020 भी बिना चर्चा के ध्वनि मत पास कर दिया गया। इससे पहले स्पीकर ओम बिड़ला की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई थी। इसमें सदन की कार्यवाही को स्थगित करने पर सहमति बनी थी। 2 मार्च से शुरू हुआ बजट सत्र का दूसरा चरण 3 अप्रैल तक चलना था।
इसके पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कोरोनावायरस को लेकर स्पेशल पैकेज की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुस्तान में आज लोग डरे हुए हैं। आप सारे बिल पास करवा लीजिए, लेकिन इसके पहले कोरोना को लेकर सरकार का रुख स्पष्ट करिए। स्पेशल पैकेज का ऐलान करें।’’ न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार जल्द ही इसका ऐलान कर सकती है।
कई पार्टी के सांसद नहीं हुए शामिल
शिवसेना, टीएमसी, एनसीपी और समाजवादी पार्टी के सांसद सोमवार की कार्यवाही में नहीं शामिल हुए। तीनों पार्टियों की तरफ से अपने सांसदों के लिए आदेश जारी किया गया था।